— मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया माधव टाइगर रिजर्व का लोकार्पण
— देश का 58वां और प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बना शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान
— पन्ना की बाघिन को छोड़ा गया टाइगर रिजर्व में, अगले महीने छोड़ा जाएगा बाघ
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए 10 मार्च का दिन एक नया इतिहास रचने वाला साबित हुआ। शिवपुरी को टाइगर रिजर्व की सौगात जो मिली। क्योंकि अब माधव नेशनल पार्क बन गया है माधव टाइगर रिजर्व। यह देश का 58वां और प्रदेश का नौंवां और पांचवा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। इससे शिवपुरी को विश्व पटल पर नई पहचान मिलेगी। देश-विदेश के पर्यटक आने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया। साथ ही पन्ना से लाई गई एक बाघिन को छोड़ा।
गौरतलब है कि सिंधिया पिछले चार सालों से माधव राष्ट्रीय पार्क में बाघों के पुनर्वास और इसे राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व बनाने के लिए प्रयासरत थे।10 मार्च 2023 में सिंधिया पार्क में तीन बाघ लेकर आये थे। अपने पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर आज फिर एक बाघिन को छोड़ा गया। अब टाइगर रिजर्व में सात बाघ हो गए हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बीते वर्ष 6 अक्टूबर को वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु माधव नेशनल पार्क की 13.5 किलोमीटर लंबी और 13.32 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली बाउंड्रीवाल के कार्य का भूमि पूजन किया गया था। इस बाउंड्री वाल को आज पूरा किया गया और इसका भी लोकार्पण आज किया गया।
PostedBy : विजय पाण्डेय