नशा मुक्त ग्वालियर बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार सुबह नशा मुक्ति साइकिल रैली और रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह रैली कटोरा ताल स्थित फ्लैग चौक से प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े पर संपन्न हुई।
रैली का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना और उप पुलिस महानिरीक्षक अमित सांघी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस आयोजन में लगभग 300 साइकिल सवारों ने सहभागिता की।
रैली में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लालवानी, सुमन गुर्जर, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, और अनेक पत्रकार भी शामिल हुए।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा। मुख्य अतिथि अरविंद सक्सेना ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्कूल, कॉलेज, महिला एवं बाल विकास विभाग, अन्य शासकीय विभागों, तथा सामाजिक संगठनों की सहभागिता से चित्रकला प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
सक्सेना ने यह भी कहा कि नशा अब केवल युवाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह अधेड़ उम्र के लोगों में भी गंभीर समस्या बन चुका है। ऐसे में इस तरह की जन-जागरूकता रैलियां अत्यंत आवश्यक हो गई हैं।
यह अभियान नशे के खिलाफ एक सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, जो समाज को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।