Sandhya Samachar

इस बार ग्वालियर में मनेगा 10 तारीख का उत्सव

103 views

फूलबाग मैदान में होगा राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की लाड़ली बहनांं के खातों में करेंगे धनराशि का अंतरण

— अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने के बाद शहर में करेंगे जन दर्शन यात्रा
— कमिश्नर, एडीजीपी, कलेक्टर एवं एसएसपी ने जन सम्मेलन स्थल का लिया जायजा

ग्वालियर। प्रदेश सरकार का हर माह की 10 तारीख का उत्सव इस बार ग्वालियर में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में 10 सितम्बर को फूलबाग मैदान पर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत धनराशि अंतरित करेंगे। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना एवं भण्डारे में जनमानस के साथ प्रसादी ग्रहण करने के बाद शहर में “जन दर्शन यात्रा” भी करेंगे।
कमिश्नर दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर सिंह एवं एडीजीपी वर्मा ने अचलेश्वर महादेव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर मार्ग, इंदरगंज व जयेन्द्रगंज सहित सम्पूर्ण जन दर्शन यात्रा मार्ग का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन स्थल फूलबाग मैदान पहुँचकर तैयारियाँ देखीं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जन दर्शन यात्रा एवं महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे इन कार्यक्रमों में भाग लेने आ रहे प्रतिभागियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि 10 सितम्बर को शहर में यातायात व्यवस्था को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे जन दर्शन कार्यक्रम व हितग्राही सम्मेलन में लोग बिना किसी बाधा के और कम से कम दूरी तय कर पहुँच सकें। साथ ही शहर की आवागमन व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।
कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के बाद जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों। कार्यक्रम स्थल पर जरूरी बुनियादी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि निर्धारित सेक्टर में महिलायें व नागरिक सुविधाजनक तरीके से पहुँच सकें।
बैठक में नगर निगमायुक्त , अपर कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ, स्मार्ट सिटी सीईओ एवं अपर कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
79%
6.3km/h
100%
24°C
24°
24°
23°
Thu
23°
Fri
22°
Sat
22°
Sun
22°
Mon

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech