ग्वालियर। अखिल भारतीय ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक देहरादून में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त संस्था कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के 6 खिलाड़ी इसमें भागीदारी निभाकर अपना दम दिखाएंगे। सोमवार को सभी खिलाड़ी देहरादून के लिए रवाना हो गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अंतराष्ट्रीय कराते फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त देश का एकमात्र संगठन “कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन“ के तत्वाधान में देहरादून में ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। पृथ्वीराज पाण्डेय, हेमंत मौर्य, दुष्यंत आर्य एवं प्रियांक भदौरिया कैडेट एंड जूनियर में तथा योगिता भदौरिया महिला टीम कुमिते एवं गौतम यादव पुरुषों की टीम कुमिते चैंपियनशिप में एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन की ओर से मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों ने इसी माह उज्जैन में आयोजित, राज्य कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर, मप्र टीम में अपनी जगह बनाई है।, पृथ्वीराज व्यक्तिगत एवं टीम काता दोनों स्पर्धाओं में अपना दम दिखायेंगे। शिहाँन सन्तोष पाण्डेय रेफरी पैनल के सदस्य एवं सेंसेई सतीश राजे सहायक टीम प्रशिक्षक के तौर पर टीम के साथ रवाना हुए हैं।
130