Sandhya Samachar

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के सीएम को लगाए अनेक फोन… नहीं मिला कोई जवाब

63 views

पटना।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को कई बार फोन किया। लेकिन मुख्‍यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से बात करने के लिए उपलब्‍ध नहीं हो सके। यह दावा भाजपा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने किया है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से बेहद तीखा सवाल पूछा है। पूरा मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे के बाद छिड़ी बयानबाजी से जुड़ा है।

एयरपोर्ट के मामले में पिछड़ेपन के लिए सीएम को ठहराया जिम्‍मेदार
भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रगतिशील राज्य के मापदंडों में एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है कि राज्य में कितने और किस कैटेगरी के एयरपोर्ट हैं। इस दिशा में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकुचित सोच के चलते बिहार काफी पीछे है। उनका लचर रवैया के कारण बिहटा में बनने वाले आधुनिकतम कैट 3 स्तर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले अन्य एयरपोर्ट अधूरा है।
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के हवाले से नीतीश कुमार के बारे में बड़ा दावा

विवेक ठाकुर ने कहा कि जब बिहटा एयरपोर्ट तथा उड़ान परियोजना के परिपेक्ष्य में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए गया तो उन्होंने अचंभित होकर कहा कि बिहार में विकास आखिर कैसे होगा? हमने 10 बार से अधिक कोशिश की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की। लेकिन वे कभी फोन पर आए ही नहीं। नीतीश कुमार के इस रवैए से स्पष्ट होता है कि उन्हें बिहार के विकास से कोई वास्ता नहीं है।

यह भी पढ़ें @ मुफ्त में कर सकते हैं कूनों में चीतों का दीदार

विवेक ठाकुर ने कहा कि जब बिहटा एयरपोर्ट तथा उड़ान परियोजना के परिपेक्ष्य में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए गया तो उन्होंने अचंभित होकर कहा कि बिहार में विकास आखिर कैसे होगा? हमने 10 बार से अधिक कोशिश की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की। लेकिन वे कभी फोन पर आए ही नहीं। नीतीश कुमार के इस रवैए से स्पष्ट होता है कि उन्हें बिहार के विकास से कोई वास्ता नहीं है।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
85%
5.1km/h
100%
24°C
24°
24°
23°
Tue
21°
Wed
22°
Thu
23°
Fri
23°
Sat

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech