ग्वालियर में शादी समारोहों को निशाना बनाने वाली कुख्यात कड़ियां-सांसी गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। बीती रात इस गैंग ने एक मेहंदी भरे माहौल को मातम में बदल दिया, जब शादी में आई एक स्कूल संचालिका के 27 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने वाली संदिग्ध महिलाएं और एक बच्चा मैरिज गार्डन के CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई वारदात?
दर्पण कॉलोनी की स्कूल संचालिका जागृति सिंह भदौरिया अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने राजराजेश्वरी मैरिज गार्डन पहुंची थीं। चोरी का डर रहते हुए उन्होंने अपने असली सोने के गहने—दो हार, मंगलसूत्र, चेन, छह अंगूठियां, झुमके और बालियां कुल करीब 27 लाख रुपये के, छोटे पर्स में रखे और फिर उसे एक बड़े पर्स में सुरक्षित रखकर ले गई थीं।
जागृति पर शादी की कई जिम्मेदारियाँ थीं, इसलिए बैग हमेशा उनके पास ही था। तैयार होने के लिए जब वे रूम की ओर जा रही थीं, उसी समय बारात आ गई। बारात देखकर वे रुक गईं, लेकिन कुछ ही देर बाद जब उनकी नजर बैग पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, बैग की चेन खुली थी और पूरा जेवर वाला डिब्बा गायब था।
शादी में मचा हड़कंप
गहने गायब होने की भनक लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। जागृति ने तुरंत शोर मचाया और परिवार के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
CCTV में दिखी संदिग्ध महिला
पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध महिला और एक बच्चा जेवर चोरी करने के बाद भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने देर रात FIR दर्ज कर ली है और फरार गैंग की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का मानना है कि यह चोरी कड़ियां-सांसी गैंग की ही करतूत है, जो शादी समारोहों में घुसकर महिलाओं के बैग और गहनों पर हाथ साफ कर देती है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।