सिंधिया कन्या विद्यालय (SKV) ने सोमवार को एक विशेष अवसर का स्वागत किया, जब भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव में आयरलैंड के राजदूत महामहिम श्री केविन केली विद्यालय परिसर पहुंचे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर करियर काउंसलर सुश्री उर्वशी पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
राजदूत दशकों के अंतरराष्ट्रीय अनुभव के धनी
महामहिम श्री केविन केली अपने साथ यूरोप, अफ्रीका और एशिया में फैला कई दशकों का विशिष्ट कूटनीतिक अनुभव लेकर आए। वर्तमान नियुक्ति से पहले वे डबलिन में आयरलैंड के विदेश मंत्रालय में प्रेस और संचार प्रमुख, नीदरलैंड में आयरलैंड के राजदूत तथा कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के स्थायी प्रतिनिधि, अफ्रीका में आयरलैंड के विशेष दूत, युगांडा और रवांडा के राजदूत, तथा डबलिन में मानवीय मामलों के निदेशक रहे हैं। वे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के Victims Trust Fund के बोर्ड में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
छात्राओं के साथ संवाद कूटनीति, नेतृत्व और वैश्विक सहयोग पर चर्चा
राजदूत केली के सम्मान में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे।
कुछ प्रमुख प्रश्न थे—
- “आपको ऐसा करियर चुनने की प्रेरणा कहाँ से मिली जहाँ आप दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं?” — वाणी सिंह
2.“आपने कई देशों में काम किया है आपको जीवन का सबसे मूल्यवान सबक किसने दिया और वह क्या था?” — हनाया महाजन
- “आप भारत और आयरलैंड को आने वाले समय में किन परियोजनाओं पर एक साथ काम करते हुए देखते हैं?” — वैदेही शर्मा
राजदूत केली ने शांतिपूर्ण विश्व, शिक्षा, मानवाधिकारों और भारत–आयरलैंड की गहरी मित्रता पर विस्तार से बात की। उन्होंने छात्राओं को सहानुभूति, सांस्कृतिक समझ, विनम्र नेतृत्व और वैश्विक नागरिकता अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, समानता, कूटनीति, शासन तथा दोनों देशों के बीच भविष्य के सहयोग पर भी विचार साझा किए।
परिसर भ्रमण—रोबोटिक्स, ‘संकल्प’ और नवाचार को सराहना
इंटरैक्टिव सत्र के बाद महामहिम ने विद्यालय परिसर का दौरा किया। उन्होंने रोबोटिक्स लैब, संकल्प कक्ष, और विद्यालय के प्रमुख शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया। उन्हें SKV की सामाजिक पहल ‘संकल्प’ के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसके तहत स्कूल महिलाओं के स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराता है।
दौरे ने छात्रों के भीतर जगाई प्रेरणा
महामहिम श्री केविन केली का यह दौरा विद्यालय समुदाय के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। उनकी बातों ने नेतृत्व, नैतिक मूल्य, वैश्विक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक सहयोग की भावना को और मजबूत किया। सिंधिया कन्या विद्यालय उनके इस गरिमामयी आगमन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है और भारत–आयरलैंड के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने वाले आगामी कार्यक्रमों की आशा करता है।