शहर के पॉश इलाके में ऑनलाइन सट्टा की कर रहे थे बुकिंग, पुलिस ने जब्त किए मोबाइल और लेपटॉप
ग्वालियर। पॉश इलाके में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने का कारोबार चल रहा था। पुलिस को भनक लगी और मौके पर पहुंचकर तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। उनके पास से उपयोग में लाए जा रहे मोबाइल, लेपटॉप, मोडम व नकदी जब्त कर ली।
पड़ाव थाना अंतर्गत गॉधीनगर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना पड़ाव की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना प्रभारी पडाव इला टण्डन ने अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। इस दौरान मकान में अंदर पहुंचने पर वहां तीन व्यक्ति पलंग पर बैठे हुये लेपटॉप व मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते हुये पाए गए। जिन्हांने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को धर दबोचा।
पकड़े गए तीनों आरोपी में मोहित जैन पुत्र सतेन्द्र कुमार जैन, सतेन्द्र कुमार जैन पुत्र सुमत चन्द्र जैन निवासी गॉधी नगर ग्वालियर व योगेश मालपानी पुत्र चन्द्र मोहन मालपानी निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट उदाजी का पायगा शामिल हैं। मोहित जैन के पास 16 हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल व एक एचपी कम्पनी लेपटॉप मिला। मोबाइल और लेपटॉप को चेक करने पर उनमें मास्टरवनइएक्ससीएच,नेट बेबसाइट खुली हुई मिली। सतेन्द्र कुमार के पास से आठ हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल एवं दो डायरी मिलीं, जिन्हें खोलकर देखा तो डायरी में लगभग आठ लाख रुपये का हिसाब पाया गया। योगेश मालपानी के पास से 11 हजार रुपये नगद एवं वीवो कंम्पनी का मोबाइल मिला, जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें 1इएक्ससीएच,नेट आईडी खुली हुई मिली। उक्त आईडी के माध्यम से तीनों व्यक्ति लखनऊ सुपर जायंट्स व आरसीवी के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
सट्टेबाजों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों से सट्टा लेकर खाईबाज सोनू जैन निवासी गोपीनाथ की पुलिया जिला मुरैना को देते हैं। पुलिस टीम द्वारा तीनों सटोरियों के पास से मिले 35 हजार रुपये नगद, सात मोबाइल, एक एचपी कंम्पनी का लेपटॉप, चार्जर, वाईफाई मोडेम कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये जब्त कर तीनों सटोरियों एवं खाईबाज के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
114