iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च: कीमत, EMI प्लान और कैशबैक ऑफर्स से कैसे करें बचत

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च: कीमत, EMI प्लान और कैशबैक ऑफर्स से कैसे करें बचत

एपल ने iPhone 17 सीरीज़ भारत में लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air। खास बात यह है कि सभी मॉडल्स की शुरुआत 256 GB स्टोरेज से होती है। नए आईफोन्स को Black, Lavender, Mist Blue, Sage और White कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

प्री-ऑर्डर की शुरुआत 12 सितंबर से होगी, जबकि बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें

  • iPhone 17 – ₹82,900 (256 GB), ₹1,02,900 (512 GB)
  • iPhone 17 Pro – ₹1,34,900 (256 GB), ₹1,54,900 (512 GB)
  • iPhone 17 Pro Max – ₹1,49,900 (256 GB), ₹1,69,900 (512 GB), ₹1,89,900 (1 TB), ₹2,29,900 (2 TB)

नो-कॉस्ट EMI और कैशबैक ऑफर

Also Read

  • iPhone 17 सीरीज़ पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी।
  • इसके बाद 9 से 18 महीने की EMI पर 15.99% ब्याज देना होगा।
  • ICICI Bank कार्ड से खरीद पर ग्राहकों को ₹5,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
  • अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस बैंक कार्डधारक भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

iPhone 17 Pro Max पर बड़ी बचत

अगर आप iPhone 17 Pro Max (₹1,49,900) खरीदते हैं और ICICI Bank कार्ड से 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI चुनते हैं तो कुल ₹11,525 तक की बचत कर सकते हैं।

  • नो-कॉस्ट EMI सेविंग – ₹6,525
  • कैशबैक – ₹5,000
  • मंथली EMI – ₹24,150
  • ऑफर्स के बाद कीमत – लगभग ₹1,44,899
Top Stories
Related Post