ग्वलियर। अब इससे बड़ी बात क्या होगी … कि बेखौफ चोरों ने पुलिस को ही सीधी चुनौती दे दी है। इस बार चोरों ने पुलिस लाइन में घुसकर पुलिस इंस्पेक्टर (टीआई) की रेसिंग साइकिल उड़ा दी है।
घटना बहोड़पुर थाना क्षेत्र के डीआरपी लाइन के गंगा अपार्टमेंट की है। चोरी की वारदात का पता उस समय चला जब वह वापस आए तो साइकिल गायब थी।
साइकिल गायब देखकर पहले उन्होंने स्वयं तलाश की, लेकिन नहीं मिलने पर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बहोड़ापुर पुलिस लाइन के गंगा अपार्टमेंट निवासी अजय गंधर्व पुत्र पुलिस दिलीप कुमार गंधर्व इंस्पेक्टर हैं और अभी वह पुलिस अफसर मैस के इंचार्ज है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने साइकिलिंग करने के लिए हरकुलस कंपनी की रेसिंग साइकिल ली थी। साइकिलिंग करने के बाद उसे वह अपने पोर्च में रखते थे। दो दिन पहले साइकिलिंग करने के बाद वह साइकिलिंग को पोर्च में खड़ा कर ड्यूटी पर चले गए थे और जब वापस आए तो साइकिल गायब थी।
साइकिल गायब देखकर पहले उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी से साइकिल की तलाश-
चोर का पता लगाने के लिए पुलिस अब पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि टीआई की साइकिल चोरी किसने की है। चोरी की इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।
342