पी चिदंबरम का ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बड़ा बयान बोले ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत कदम था , इंदिरा गांधी ने अपनी  जान देकर चुकाई कीमत’

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

Indira Gandhi paid the price for Operation Blue Star's wrong move with her life.

ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बड़ा बयान

 पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर बड़ा बयान दिया। बोले कि यह एक गलत कदम था जिसकी कीमत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उन्होंने ये बयानबाजी हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल में की इसके साथ ही चिदंबरम ने कहा की , “सभी आतंकवादियों को वहां से निकालने और पकड़ने का ऑपरेशन ब्लू स्टार के अलावा भी कोई और तरीका हो सकता था। लेकिन आप केवल श्रीमती गांधी को ही दोष नहीं दे सकते। इस गलती मे या कहे फैसले मे सभी का योगदान था “वह गलती सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवा का मिला-जुला फैसला था। 

पंजाब की समस्या के बारे मे कहा :

कार्यक्रम के दौरान,  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की ‘असली समस्या’ उसकी आर्थिक स्थिति है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “पंजाब की मेरी यात्राओं ने मुझे यह विश्वास दिलाया है कि खालिस्तान और अलगाव का राजनीतिक नारा लगभग खत्म हो गया है और असली समस्या आर्थिक स्थिति है।

 सैन्य अधिकारी के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन स्वर्ण मंदिर को फिर से वापस लेने का तरीका सही नहीं था

उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी भी सैन्य अधिकारी के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर ये भी कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर को फिर से वापस लेने का सही तरीका नहीं था। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर पर फिर से कब्जा प्राप्त करने लिए सेना को इस कार्रवाई से बाहर रखा जाना चाहिए था। इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी लेकिनयह सभी का सामूहिक निर्णय था। उन्होंने कहा, “इसमें किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं है, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर पर फिर से कब्जा पाने का गलत तरीका था। कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया।”

Top Stories
Related Post