नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें आमजन की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सुनी गईं। आयुक्त की गैरमौजूदगी में अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, रजनी शुक्ला, अमर सत्य गुप्ता और डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में वार्ड 60 के अजय राजपूत ने साक्षी पर्ल रेसीडेंसी की लिफ्ट खराब होने और सफाई व्यवस्था पर चिंता जताई। वहीं, वार्ड 18 के डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना ने ए सेक्टर में क्षतिग्रस्त कुएं की असुरक्षा और जलभराव की समस्या उठाई। वार्ड 21 नारायण विहार के निवासियों ने सीवर ओवरफ्लो की शिकायत की, जिससे घरों में गंदा पानी भर रहा है।
कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर लाइन, नामांतरण आदि से संबंधित 45 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।