पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत और मांगी सुरक्षा, महिला नेत्री का आरोप मेरे पति को झूठे केस में फंसा सकती है इमरती देवी
ग्वालियर। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक सात डबरा से सदस्य नेहा मुकेश परिहार ने प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को शिकायती आवेदन दिया साथ अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की।

जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार का आरोप है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी और उनके दामाद महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा उन्हें और उनके पति को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि आपने आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इमरती देवी की तरफ से मिल रही लगातार धमकियों के कारण उनका पूरा परिवार दहशत में है। इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक ने उनके आवेदन पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो….. और जानिए किसने क्या कहा?