Sandhya Samachar

IITTM के स्टूडेंट्स को मिलेगी JNU की डिग्री

208 views

नई उपलब्धि : जेएनयू की ओर से संस्थान से जुडकर पर्यटन शिक्षा के क्षेत्र में देश का यह पहला एमओयू है। इससे निश्चित तौर पर संस्थान में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होगा और आसानी से रोजगार हासिल कर सकेंगे।

ग्वालियर। देश के नामी प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) ग्वालियर में अध्यययन करने वाले स्टूडेंट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री मिलेगी। क्योंकि आईआईटीएम और जेएनयू से कोलेवोरेशन के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा ने पत्रकार -वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से जेएनयू की संबंद्धता में अकादमिक पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाएगा। इसके तहत अब बीबीए (टीटी), एमबीए (टीटीएम) एवं पीएचडी (प्रर्यटन प्रबंधन) पाठ्यक्रमों की डिग्री जेएनयू प्रदान करेगा। जेएनयू की ओर से संस्थान से जुडकर पर्यटन शिक्षा के क्षेत्र में देश का यह पहला एमओयू है। इससे निश्चित तौर पर संस्थान में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होगा और आसानी से रोजगार हासिल कर सकेंगे।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर बरूआ ने बताया कि जेएनयू दिल्ली भारत का श्रेष्ठतम केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है। भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच जेएनयू की स्थिति राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग में द्वितीय स्थान पर है। जेएनयू भारत में उच्च शिक्षा के लिए अकादमिक अनुसंधान, अध्ययन और परामर्श के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है। जेएनयू ने 2023 से शुरू हो रहे सत्र से छात्रों के लिए बीबीए (पर्यटन और यात्रा), एमबीए (पर्यटन और यात्रा प्रबंधन) जैसे नियमित पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने लिए आईआईटीटीएम के पांच केंद्रों की पुष्टि की है, जिनमें मुख्यालय के रूप में ग्वालियर एंव अन्य केन्द्र नोएडा, भुवनेश्वर, गोवा, नेल्लोर शामिल हैं। जेएनयू द्वारा पर्यटन पीएचडी शोध कार्य करने हेतु आईआईटीटीएम के पांचों अध्ययन केन्द्रों को मंजूरी दी गई है। गुणवत्ता शिक्षा और समाजिक जागरूकता प्रदान करने के लिए जेएनयू में 04 विशेष केंद्रों सहित 10 अलग-अलग स्कूल ऑफ स्टडीज स्थापित हैं।
यह समझौता ज्ञापन आईआईटीटीएम के साथ-साथ जेएनयू के लिए भी बहुमूल्य नामित मानकों की अभिवृद्धि करने वाला होगा, क्योकि जेएनयू पहली बार पर्यटन शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। यह आईआईटीटीएम के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योंकि यह उनकी डिग्री की ब्रांड वेल्यू को बढ़ता है। पर्यटन के क्षेत्र में जेएनयू फैकल्टी एक्सचेंज और आईआईटीटीएम के परस्पर सहयोग के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में नवीन अवसर सृजित करेगा। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटन के विकास के लिए विचारों के आपसी आदान-प्रदान को बढावा मिलेगा। इससे शिक्षाविदों, अनुसंधान प्रशिक्षण और परामर्श के क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं को जारी रखने में बल मिलेगा। पत्रकार-वार्ता में नोडल ऑफिसर डॉ. सौरभ दीक्षित भी मौजूद थे।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
clear sky
13%
4.2km/h
0%
40°C
40°
40°
39°
Fri
30°
Sat
29°
Sun
29°
Mon
30°
Tue

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech