अमेरिकन काउंसिल जनरल को कलेक्टर रुचिका चौहान ने कला, संस्कृति, विरासत और इतिहास से कराया परिचितग्वालियर। ग्वालियर वंडरफुल सिटी …. आय एम वेरी हैप्पी…. संयुक्त राज्य अमेरिका के काउंसिल जनरल माइक हैंकी को जब कलेक्टर रुचिका चौहान ने यहां की खूबियों से अवगत कराया तो हमारे शहर को लेकर सबसे पहली प्रतिक्रिया उनकी यही रही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर वाकई बहुत शानदार और वैभवशाली शहर है। इसकी खूबियों का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता।
सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैंकी सीधे कलेक्ट्रेट पहुँचे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैंबू प्लांट भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ग्वालियर के औद्योगिक वैभव व अन्य खूबियों से भी अवगत कराया।
उन्होंने कहा ग्वालियर निवेश के लिये सबसे अच्छी व बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है। यह जानकर अमेरिका काउंसिल जनरल खासे प्रभावित हुए। उन्होंने रुचिपूर्वक ग्वालियर की अन्य खूबियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने श्री हैंकी को ग्वालियर की विशेषतायें बताते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर संगीत, कला व स्थापत्य के साथ-साथ औद्योगिक व आर्थिक रूप से भी समृद्ध रही है। ग्वालियर देश की राजधानी नई दिल्ली के नजदीक होने के साथ-साथ उत्कृष्ट हवाई, रेलवे व सड़क सेवाओं से पूरे देश से जुड़ा है। ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग खेल स्टेडियम, ट्रिपल आईटीएम व एलएनआईपीई जैसे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान सहित कई विश्वविद्यालय हैं।

कलेक्टर ने बताया कि ग्वालियर में वेस्टर्न बायपास, एलीवेटेड रोड, आईएसबीटी व आगरा-मुम्बई सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मूर्तरूप ले रहे हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयर टर्मिनल हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन है।
ग्वालियर के औद्योगिक वैभव से परिचित कराते हुए कलेक्टर ने जानकारी दी कि ग्वालियर के जयाजी कॉटन मिल, ग्रेसिम, सिमको, लैदर फैक्ट्री, ग्वालियर पॉटरीज जैसी इंडस्ट्रीज का देश की नहीं पूरी दुनिया में नाम था। साथ ही यहाँ के व्हाइट स्टोन का कई देशों में निर्यात होता है। आयरन ओर सहित अन्य खनिज पदार्थ भी यहाँ पाए जाते हैं।
सहयोग के लिए दिखाई रुचि
कलेक्टर ने जिले में निवासरत प्रदेश की सबसे पिछड़ी जनजातियों में शुमार सहरिया जनजाति के बारे में भी श्री हैंकी को जानकारी दी। साथ ही सहरिया जनजाति के विकास के लिये सहयोग मांगा। अमेरिकन काउंसिल जनरल ने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के माध्यम से सहरिया जनजाति के सशक्तिकरण के लिये सहयोग करने में रुचि दिखाई है।
संभावना तलाशने आए हैं हैंकी
औद्योगिक निवेश की संभावनायें तलाशने के उद्देश्य से मुम्बई स्थित संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्यिक दूतावास से काउंसिल जनरल हैंकी सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे और वहां से सीधे कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रतुलचंद सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
दुर्ग को देख हुए अचंभित
हैंकी ऐतिहासिक दुर्ग देखने पहुँचे और यहाँ की उत्कृष्ट स्थापत्य कला से खासे प्रभावित हुए। श्री हैंकी 11 फरवरी को जयविलास पैलेस संग्रहालय देखेंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे चेम्बर भवन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। हैंकी मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे वायुमार्ग द्वारा मुम्बई के लिये प्रस्थान करेंगे।