ग्रीन हार्टफुलनेस रन में थीम रोड कटोराताल से संदेश देने के लिए दौड़ेंगे हर उम्र के लोग
ग्वालियर। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ग के सभी उम्र के लोग मिलकर दौडें़ंगे।
हार्टफुलनेस संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर अर्चना शर्मा एवं उद्भव इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. केशव पाण्डेय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे थीमरोड स्थित फ्लैग पाॅइंट से रन शुरू होकर यहीं आकर समाप्त होगी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह एमएलबी काॅलेज में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर समेत भारत के 100 से अधिक शहरों में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया जा रहा है। एक साथ आयोजित होने वाला यह एक प्रमुख पर्यावरणीय कार्यक्रम है, जो देशभर में हरित वातावरण को प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस की यह पहल वन संरक्षण और फिटनेस को प्रोत्साहन देने के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को जोड़ती है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने की दिशा में देशव्यापी समर्थन प्राप्त कर रहा है।
सर्व समाज का समर्थन
आयोजकों ने बताया कि इस रन में शिक्षा विभाग, पतंजलि योग समिति, ब्रह्माकुमारी, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती, उद्भव एवं सामाजिक तथा धार्मिक के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है।
PostedBy : विजय पाण्डेय