ग्वालियर | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में आयोजित एक भव्य समारोह में कई करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत चल रहे कार्यों में भी भागीदारी निभाएंगे।
हजीरा में होगा भव्य आयोजन, सिंधिया करेंगे अध्यक्षता
इस खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, और सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जल गंगा अभियान में भी सीएम की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर जिले के निरावली ग्राम भी जाएंगे, जहां वे एक तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य में खुद भाग लेंगे। यह कार्य “जल गंगा संवर्धन अभियान” का हिस्सा है, जो प्रदेश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है।
तैयारियों की समीक्षा, मंत्री सिलावट ने दिए निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि आयोजन को पूरी भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाए।
बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित कई विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नागरिकों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान
मंत्री सिलावट ने यह भी कहा कि चूंकि कार्यक्रम गर्मियों के मौसम में हो रहा है, इसलिए इसमें भाग लेने वाले नागरिकों के लिए ठंडे पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी कार्यक्रम से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी।
ग्वालियर को मिलेगा विकास का नया आयाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इस यात्रा से ग्वालियर को न सिर्फ विकास कार्यों की सौगात मिलेगी बल्कि जल संरक्षण के प्रति जागरूकता को भी बल मिलेगा। यह आयोजन निश्चित ही शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।