ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी इलाके में स्थित एएम गर्ल्स हॉस्टल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि हॉस्टल संचालक गुरजीत सिंह भोला ने उसे गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की कोशिश भी की।
छात्रा ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने मैस का बचा हुआ खाना अपने रूम में रख लिया था, जिससे नाराज होकर संचालक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़िता उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है और ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा का आरोप है कि हॉस्टल संचालक अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह का बुरा बर्ताव करता है, लेकिन डर के कारण अधिकतर छात्राएं चुप रहती हैं। उसने इस घटनाक्रम की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंपी है, जिसमें संचालक के अपशब्द और धमकियां साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं।
वहीं, हॉस्टल संचालक ने भी छात्रा के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उस पर सिगरेट पीने, नशा करने और लेट नाइट हॉस्टल आने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
फिलहाल विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा की मांग है कि ऐसे हिंसक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा संचालित हॉस्टल को बंद किया जाए और संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।