ग्वालियर में दर्दनाक हादसा : मौके पर ही मौत
ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में रविवार को एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में एक रिटायर्ड बिजली विभाग कर्मचारी की जान चली गई। मृतक, सुखराम कुशवाह (67), फसल कटाई के बाद सालभर के लिए गेहूं का ऑर्डर देने अपनी ससुराल गणेशपुरा जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।
📍 हादसे की पूरी घटना:
सुखराम कुशवाह, सिंकदर कंपू (हनुमान बांध) के निवासी थे और स्कूटी से गणेशपुरा की ओर जा रहे थे। उनके पीछे उनके दोनों बेटे लक्ष्मण और महेश सिंह बाइक पर साथ चल रहे थे। जैसे ही वे गणेशपुरा तिराहे पर पहुंचे, डबरा की ओर से आ रहे कंटेनर (HR 55 AS 4862) ने सामने से गलत दिशा में आकर स्कूटी में ज़ोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🧾 हादसे से जुड़ी अहम बातें:
-
मृतक के बेटों ने बताया कि उनके पिता के पास जेब में 25,000 नकद और गले में सोने की चेन थी।
-
अस्पताल में जब जेब और गले की जांच की गई तो न रुपए मिले और न ही चेन। अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो चोरी हो गई या हादसे के दौरान गिर गई।
-
पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🕯️ एक जिम्मेदार सवाल:
क्या सड़क पर लापरवाही से चलने वालों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? एक अनमोल जीवन और एक परिवार की उम्मीदें, दोनों एक ही पल में उजड़ गए…