स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे 17 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ग्वालियर को मिनिस्ट्रियल अवार्ड (स्टेट लेवल) श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है। गौरतलब है कि इस श्रेणी में ग्वालियर पूरे मध्यप्रदेश से नामांकित होने वाला इकलौता शहर है।
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के कुल 8 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है। श्रेणियों में शामिल हैं:
1. सुपर स्वच्छता लीग
2. प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड
3. मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड (स्पेशल कैटिगरी)
4. मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड (स्टेट लेवल)
ग्वालियर को चौथे क्रम की श्रेणी में अवार्ड मिलने की पुष्टि हुई है, जो शहर के लिए गौरव की बात है।
अवार्ड लेने हेतु ग्वालियर से महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता एवं नोडल अधिकारी (आईईसी) श्री मुकेश बंसल सहित अन्य अधिकारी दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
यह उपलब्धि ग्वालियर नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था, जन जागरूकता अभियान और सतत प्रयासों का परिणाम है।