शहर की बुनियादी सुविधाओं की हकीकत जानने निकले कमिश्नर संघप्रिय
ग्वालियर। नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय ने सोमवार को ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।
वार्ड 55 में रोड और बिजली घर क्षेत्रों का निरीक्षण
कमिश्नर ने सबसे पहले वार्ड 55 के खजांची बाबा क्षेत्र में बन रही सड़क और साईं नगर बिजली घर के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय ने किया ग्वालियर में विकास कार्यों और स्वच्छता का निरीक्षण
अवाड़पुरा पार्क निरीक्षण: हरियाली और फाउंटेन की जांच
अवाड़पुरा पार्क का निरीक्षण कर उन्होंने पार्क की हरियाली और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। फाउंटेन चालू कर उसका परीक्षण भी किया गया। कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से पार्क को स्वच्छ और मेंटेन रखने का अनुरोध किया।
केदारपुर आदर्श कॉलोनी का अवलोकन
कमिश्नर ने केदारपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा विकसित की जा रही आदर्श कॉलोनी का भी दौरा किया। यहाँ 287 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। कॉलोनी में 4.83 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, सीवर, पेयजल, नाली और विद्युत व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन हितग्राहियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए जो अब तक भवन निर्माण प्रारंभ नहीं कर पाए हैं।

केदारपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा विकसित की जा रही आदर्श कॉलोनी का भी दौरा किया। यहाँ 287 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं।
जड़ेरूआ से बेहटा हाईवे तक रोड निर्माण का निरीक्षण
कमिश्नर संघप्रिय ने जड़ेरूआ से बेहटा हाईवे तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जो कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने उस 200 मीटर के हिस्से को लेकर भी निर्देश दिए जहाँ निजी भूमि विवाद के कारण कार्य रुका हुआ है।
उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीमांकन कर समस्या का समाधान निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए।