ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक बेकाबू रफ्तार कार ने पैदल जा रहे आधा दर्जन कावड़ यात्रियों को रौंध दिया। जिसमें चार कावड़ यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी है।
हादसा शिवपुरी लिंक रोड पर शीतल तिराहा पर हुआ। भदावना से जल भरकर ला रहे ये सभी कावड़यात्री ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव के रहने वाले हैं,
दर्शन ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव
के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा कावड़ यात्री मंगलवार को ग्वालियर जिले के ही भदावना पहुंचे थे। यहां दर्शन पूजन करने के बाद कावड़ियों ने जल भरा और सिड़ाना गांव के लिए पैदल रवाना हुए। रात करीब 12.30 बजे जब कावड़ यात्री ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड से निकल रहे थे। इस दौरान शीतला तिराहे पर शिवपुरी की ओर से एक बेकाबू रफ्तार कार आई। सामने से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हुई और कावड़ियों को रौंधते हुए साइड में पलट गई।
6 कावड़ यात्री कर की चपेट में आ गए इनमें से तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं एक कावड़िए ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि दो कावड़ यात्रियों की हालत बंधी हुई है। साथी कावड़ यात्रियों ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और पूरण बंजारा की मौत हुई है। वहीं प्रहलाद बंजारा और बाबा बंजारा घायल हुए हैं। साथी कावड़ यात्रियों ने बताया कि गुरुवार को सिड़ाना गांव में जलाभिषेक करने के लिए भदावना से कावड़ भरकर ला रहे थे
हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने झाड़ियों से कावड़ यात्रियों के शव बाहर निकले और कार को जब्त किया। CSP हिना खान का कहना है कि शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर का टायर फटा। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर कावड़ यात्रियों पर चढ़ गई। घटना के बाद कार सवार लोग भाग निकले हैं। पुलिस के मुताबिक कार नंबर के आधार पर मालिक की तस्दीक कर ली गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।