GST दरें घटीं, अब मिशन पास-थ्रू: जनता तक पूरा फायदा पहुंचाओ – पीएम मोदी

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

GST दरें घटीं, अब मिशन पास-थ्रू: जनता तक पूरा फायदा पहुंचाओ – पीएम मोदी

 ‘स्वदेशी मेला आयोजित करने की अपील

आत्मनिर्भर भारत की ओर बी.जे.पी सरकार की एक और नई पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग सांसदों से देशभर में ‘स्वदेशी मेला आयोजित करने की अपील की है, ताकि ‘मेड-इन-इंडिया उत्पादों को प्रोत्साहन मिले और लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ा जा सके। मोदी ने यह भी कहा कि सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात करें और जीएसटी दरों में कटौती को लेकर सरकार की पहल का संदेश जनता तक पहुंचाएं।

 ‘वोकल फॉर लोकल 

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई संसदीय दल प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई संसदीय दल की बैठक में बोला  कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल केवल नारा नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत आधार है। उन्होंने सांसदों को समझाया कि ‘स्वदेशी मेलाÓ से छोटे कारीगरों, हस्तशिल्पकारों और स्थानीय उद्योगों को नया मंच मिलेगा। 

Also Read

जीएसटी दर मे कटौती 

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि सरकार द्वारा हाल में की गई जीएसटी दर कटौती से बाजार में एक सकारात्मक लहर बनी है। यह संदेश जनता तक पहुंचाना सांसदों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकें करके इस कदम का लाभ समझाया जाए और लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि सरकार उनके साथ है।

आत्मनिर्भर भारत से जोड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि ‘आत्मनिर्भर भारत केवल आत्मनिर्भरता का विचार नहीं है बल्कि देश के भविष्य की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय उत्पादों की खपत बढ़ेगी तो न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि विदेशी आयात पर निर्भरता भी घटेगी। मोदी ने कहा कि चाहे निवेश कोई भी करे, उत्पादन भारतीय होना चाहिए और यही ‘स्वदेशी मंत्र है।

पहले भी दे चुके हैं निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में भी ‘वोकल फॉर लोकल पर बल दिया था। उस समय उन्होंने मंत्रियों से कहा था कि लोग ज्यादा से ज्यादा ‘मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदें और दुकानदार ‘स्वदेशी वस्तु उपलब्ध है के बोर्ड लगाएं। मोदी ने उस बैठक में कहा था कि भारत किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और इसके लिए आत्मनिर्भरता सबसे बड़ा हथियार है।

Top Stories
Related Post