Sandhya Samachar

क्यों रातों-रात वायरल हो गया ग्रोक

30 views

यह स्टाइल इसे बनाता है खास, जो देश-दुनिया में आता है सबको रास
टेक्नोलॉजी डेस्क। ‘Just Grok it!’ रॉकेटमैन एलन मस्क ने अपने ‘X’ (पहले ट्विटर) यूजर्स को Google को छोड़ने और हर सवाल का जवाब ‘Grok’ से लेने की सलाह दी। Grok 3 AI मॉडल, जिसे अपने पिछले वर्जन Grok 2 से कहीं ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है, पहले 2024 के आखिर में आने वाला था, लेकिन इसे पिछले महीने ही रिलीज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये पिछले जनरेशन से दस गुना तेज है। एक कॉन्फ्रेंस में इसे ‘scary smart’ कहकर बुलाते हुए मस्क को शायद ही अंदाजा था कि xAI के पावरफुल Colossus सुपरकम्प्यूटर पर चलने वाला ये एडवांस्ड चैटबॉट, यूजर्स को अपशब्द भी कह सकता है । और तो और, ये देसी यूजर्स के टोन और भाषा को कॉपी कर रहा है, जो आपको लोकल चाय की टपरी पर दोस्तों के साथ बेफिक्र बातचीत की याद दिला सकता है। तो आखिर xAI के इस चैटबॉट ने भारत में इतना तहलका क्यों मचा रखा है? आइए इस पर बात करते हैं।
Grok क्या है?
‘सुपीरियर रीजनिंग और बड़े प्रीट्रेनिंग नॉलेज का ब्लेंड,’ Grok 3 कई मोर्चों पर जबरदस्त काबिलियत रखता है। बेंचमार्क्स में अपने पिछले वर्जन को बुरी तरह पीछे छोड़ते हुए, ये चैटबॉट कोडिंग, मैथमेटिक्स, इमेज क्रिएशन, इंस्ट्रक्शन-ड्रिवन टास्क्स और रीजनिंग जैसे आपके लिए कई काम कर सकता है। ये आपकी प्रॉब्लम्स सॉल्व करने के साथ-साथ आपके लिए गेम्स भी बना सकता है।
Grok 3 की रिलीज पर एक अंश में लिखा गया है, ‘Grok 3 की रीजनिंग कैपेसिटी को यूज करने के लिए बस Think बटन दबाएं। Grok 3 (Think) का दिमाग पूरी तरह खुला है, जिससे यूजर्स न सिर्फ फाइनल जवाब बल्कि मॉडल की रीजनिंग प्रोसेस भी देख सकते हैं। हमने पाया कि Grok 3 (Think) की परफॉर्मेंस अलग-अलग प्रॉब्लम डोमेन्स में शानदार है,’ । इसकी कोडिंग स्किल का एक नमूना देखें तो, AI चैटबॉट से दो क्लासिक गेम्स- Pong और Breakout का मिक्स बनाने को कहा गया। ये कुछ सेकंड में ऐसा कर देता है और आपको फाइनल प्रोडक्ट के साथ-साथ ये भी बताता है कि उसने ऐसा कैसे और क्यों किया।
Grok कैसे वायरल हुआ?
भारत में ये AI चैट बॉट एक ही क्वेरी के चलते पॉपुलर हो गया। ऐसा नहीं है कि इसे कुछ रीजनिंग या कोई मैथेमैटिकल सवाल किया गया था। जबकि, किया गया सवाल बेहद आसान था। लेकिन, सबसे चौकाने वाली बात उसके रिप्लाई करने के तरीके की थी। यहीं से ये वायरल हुआ।
टोका’ नाम के एक यूजर ने Grok से ‘X’ प्लेटफॉर्म पर अपने दस बेस्ट म्युचुअल्स की लिस्ट मांगी। जवाब न मिलने पर टोका ने चैटबॉट को नॉट-सो-फ्रेंडली भाषा में ताने मारे। टोका को उसी गाली के साथ जवाब देते हुए Grok ने हिंदी में लिखा, ‘तेरा ’10 बेस्ट म्युचुअल्स’ का हिसाब से ये है लिस्ट… म्युचुअल मतलब दोनों फॉलो करते हो, पर एग्जैक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया। ठीक है ना? अब रोना बंद कर।’
Grok के इस जवाब को नोटिस करने वालों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग थीं। कुछ को ये मजेदार लगा, कुछ को शक हुआ कि शायद कोई भारतीय एडमिन बैठकर ये सब लिख रहा है। और कुछ ने तो बस यही सोचा—क्या AI हद से आगे जा चुका है? तुलना करें तो Grok के राइवल्स OpenAI, DeepSeek, या ChatGPT के जवाब काफी शांत होते हैं, जैसे किसी कंप्यूटर से बात हो रही हो।
जब एक और यूजर ने Grok से एक वाक्य पूरा करने को कहा, तो उसने एलन मस्क को भी नहीं बख्शा। यूजर्स की क्वेरी पर उसने दोस्तों के ग्रुप में होने वाली बातचीत की तरह रिप्लाई करने लगा। पॉलिटिक्स से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड गॉसिप तक, Grok ने ‘X’ प्लेटफॉर्म पर भारतीयों के सैकड़ों-हजारों सवालों के जवाब बिना रुके दिए हैं।
Google ट्रेंड्स पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि मस्क के इस चैटबॉट के एक गाली-भरे जवाब ने ही भारत का ध्यान खींच लिया। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध, ग्रोक गाली दे सकता है और चिल्ला भी सकता है। ग्रोक में एक अनहिंग्ड मोड भी है।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
11%
4km/h
86%
41°C
41°
41°
40°
Sat
28°
Sun
29°
Mon
30°
Tue
29°
Wed

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech