ग्वालियर। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में गुरुवार शाम वीर योद्धा महाराज पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अभिनय, नृत्य और गायन के माध्यम से पृथ्वीराज चौहान की वीरता, साहस और देशभक्ति के विभिन्न प्रसंगों को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहे, जबकि चीफ सेरेमोनियल हेड एक्स कमांडेंट ग्वालियर कैंट कर्नल प्रियांक त्रिपाठी और गेस्ट ऑफ ऑनर संत कृपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। आकर्षक मंच सज्जा, रंग-बिरंगे लाइट इफेक्ट्स और प्रभावी संवादों ने दर्शकों को उस दौर की युद्धभूमि, विजय के क्षणों और मातृभूमि के लिए दिए गए बलिदानों से रूबरू कराया।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ना, उनमें देशभक्ति, साहस और त्याग जैसे मूल्यों का संस्कार करना और भारतीय वीरों के स्वर्णिम गाथा से परिचित कराना था।