Sandhya Samachar

Google Assistant की आवाज बदलना चाहते हैं? अपनाये ये आसान स्टेप्स

176 views

Google Assistant की मदद से हम अपने छोटे मोटे काम फोन को बिना हाथ लगाए ही कर सकते हैं. जब भी हम Assistant Feature का इस्तेमाल करते हैं हमें एक मशीनरी महिला की आवाज आती है. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से असिस्टेंट की आवाज बदल सकते हैं.
Google Assistant Voice Changing Tricks: Google Assistant का इस्तेमाल हम सभी ने किया है. यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है. इसका इस्तेमाल हम अपने छोटे मोटे कामों को करने के लिए करते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने स्मार्टफोन को हाथ भी लगाने की जरुरत नहीं होती. हमें सिर्फ अपने स्मार्टफोन को सामने रखना होता है और Okay Google कहने की जरुरत होती है. इसके बाद आपके स्मार्टफोन में Assistant फीचर चालु हो जाता है. फीचर शुरू होने के बाद एक माइक आपके स्क्रीन पर ऑन हो जाता है और आपको उसमे कुछ भी बोलना होता है. जब भी आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं आपको एक मशीनरी महिला की आवाज सुनाई देती है. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने गूगल असिस्टेंट की आवाज बदल सकते हैं.
इस तरह बदलें Google Assistant की आवाज
आपके सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Assistant को एक्टिवेट कर लें. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन माइक पर Hey Google बोलें, इससे आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट फीचर स्टार्ट हो जाएगा.
Google Assistant फीचर स्टार्ट होने के बाद Change Your Voice कहें.
अब आपके स्मार्टफोन में Voice setting का बटन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर लें.अब आपको कई तरह के वॉइस ऑप्शंस दिखाई देंगे. आप उनमें से स्क्रॉल करके अपने लिए सही वॉइस चुन सकते हैं.
Google App की मदद से ऐसे बदलें आवाज
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google App को ओपन कर लें.
इसके बाद आपको ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर लें.
इसके बाद आपको Setting बटन दिखाई देगा. उसपर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Google Assistant को चुन लें.
अब आपको All Settings सेक्शन में Assistant Voice and Sounds ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद स्क्रॉल करके अपने लिए एक सही आवाज चुन लें.

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
broken clouds
11%
3.8km/h
71%
40°C
40°
40°
39°
Sat
28°
Sun
29°
Mon
30°
Tue
29°
Wed

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech