लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए गए भारत सिंह कुशवाह के पार्टी कार्यालय से बाहर निकलने के बाद फायरिंग की वारदात हुई….
ग्वालियर। भाजपा कार्यालय पर अचानक हुई फायरिंग से भरे बाजार में सनसनी फैल गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जनकगंज थाने के अंतर्गत गांधी मार्केट के पास स्थित भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन के बाहर फायरिंंग की घटना घटित हुई। फायरिंग की यह वारदात भाजपा कार्यालय के पास दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई है। गोलीबारी के दौरान घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद सक्रीय हुई पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को भी पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग की वारदात को रुस्तम गुर्जर ने अंजाम दिया। उसने पिस्तौल से धर्मेंद्र गुर्जर को अपना टारगेट बनाते हुए फायरिंग कर दी। धर्मेंद्र के घायल होने पर तत्काल उसे अस्पताल ले गए।
आपको बता दें कि शनिवार को भाजपा की पहली सूची में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए गए भारत सिंह कुशवाहा ने रविवार को मुखर्जी भवन पहुंचकर पार्टी के प्रति आभार जताकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया था।
194