ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिटकार्ट ने खरीदारी करते वक्त नहीं करना होगा थर्ड पार्टी ऐप से पेमेंट….देश की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई हैंडल लॉन्च कर दिया है। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अब बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट ने तीन मार्च रविवार को अपना यूपीआई ( यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) हैंडल लॉन्च किया है। आपको बता दें कि कंपनी के 500 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक हैं। अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की कड़ी में ही कंपनी ने एक यह कदम उठाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट यूपीआई के साथ यूजर्स ऑनलाइन-ऑफलाइन मर्चेंट ट्रांजेक्शन अपना खुद का यूपीआई हैंडल सेट कर सकते हैं। कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हुए कंपनी ने सुपरकॉइन, कैशबैक, ब्रांड वाउचर की सुविधा भी पेश की है।
ऐसे कर सकेंगे पेमेंट
फ्लिपकार्ट ऐप पर यूपीआई के जरिए प्रोडक्ट्स के लिए पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट के ऑप्शन पर यूपीआई आईडी स्कैन और पे करने का ऑप्शन दिखेगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स रिचार्ज और बिल पेमेंट का भी काम कर सकते हैं।
पहले चरण में, फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसमें यूजर्स फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल कर अपने डिजिटल लेनदेन के लिए फ्लिपकार्ट हैंडल के साथ यूपीआई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अनेजा ने कहा कि ग्राहकों की उम्मीदों के साथ फ्लिपकार्ट यूपीआई को लॉन्च किया जा रहा है। यह यूजर्स के लिए सुविधाजनक होने के साथ लागत में कटौती का भी जरिया बनेगा।
अनेजा ने कहा कि फ्लिपकार्ट पर हम सुपरकॉइन्स, ब्रांड वाउचर और दूसरे पुरस्कारों और लाभों की एक सीरीज के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं। हम ग्राहकों का कॉमर्स एक्सपीरियंस बेहतर बना रहे हैं।
ऐसे करना होगा रजिस्टर
एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख कार्ड और भुगतान, संजीव मोघे ने कहा कि यूपीआई में हम अपने विकास को पार्टनरशिप और इनोवेशन के साथ बढ़ावा दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी ने भारत के सबसे सफल सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब फ्लिपकार्ट यूपीआई सेवा लॉन्च करने तक एक लंबा सफर तय किया है।
ग्राहक अब फ्लिकार्ट एप पर यूपीआई के लिए रजिस्टर करें। उसके बाद आसानी से ऐप का उपयोग करके सभी फंड ट्रांसफर और चेकआउट भुगतान कर सकते हैं।