ग्वालियर। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। क्योंकि सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल और आसान कर दिया है।
आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस, नवीनकरण अथवा ड्रायविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सा द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म 1 (ए) में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।
आपको बात दें कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैन्युअल तरीके से तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल ही इस सर्टिफिकेट को जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
202