‘धुरंधर’ ट्रेलर से पाकिस्तान में हलचल, जानें क्या बोला कराची का ल्यारी टाउन

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

'धुरंधर’ ट्रेलर से पाकिस्तान में हलचल, जानें क्या बोला कराची का ल्यारी टाउन

रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गया है। फिल्म की कहानी कराची के मशहूर ल्यारी टाउन और वहां एक दशक पहले हुई ल्यारी गैंगवार पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाई गई लोकेशन और किरदारों को लेकर पाकिस्तान के लोग खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रेपोर्ट्स के अनुशार स्थानीय लोगों से ट्रेलर पर उनकी राय पूछी। एक निवासी ने मजाक में कहा “इंडिया वालों ने फिल्म बना ली, हमसे तो पूछते। हम उन्हें ल्यारी की असली गलियां दिखाते, रहमान डकैत की कहानी भी बताते।”

कुछ लोगों ने माना कि फिल्म में एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) का लुक बिल्कुल वास्तविक लगता है, जबकि कुछ ने कहा कि अक्षय खन्ना का रहमान डकैत असली गैंगस्टर जैसा नहीं दिख रहा। वहीं कई स्थानीय नागरिकों ने संजय दत्त और रणवीर सिंह को ल्यारी आने का न्योता देते हुए कहा “यहां आकर देखें, तभी पता चलेगा ल्यारी क्या चीज है।” कई लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म में दिखाया गया माहौल काफी हद तक सही है। ट्रेलर में दिखाए गए अर्ड गेट और सेटअप को लेकर उन्हें असली ल्यारी जैसा अहसास हुआ।

ट्रेलर में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो ल्यारी गैंग में घुसपैठ करता है। फिल्म में असल किरदारों पर आधारित कई भूमिकाएं शामिल हैं रहमान डकैत की  भूमिका निभाई अक्षय खन्ना ने , एसपी चौधरी असलम की  भूमिका निभाई संजय दत्त ने और  अजीत डोवाल की  भूमिका निभाई आर. माधवन ने जिसमे फिल्म की टीम ने ल्यारी टाउन जैसे माहौल के लिए भारत में ही विशाल सेट तैयार किया है, जहां कई महत्वपूर्ण लोकेशन को हूबहू रिक्रिएट किया गया।

ल्यारी खुद कराची का एक ऐतिहासिक इलाका है, जहां 80–90 के दशक में गिरोहों का प्रभाव बढ़ने लगा। उजैर बलूच और रहमान डकैत के गैंग को राजनीतिक सुरक्षा भी मिली हुई थी। 2000 के दशक के अंत में एसपी चौधरी असलम ने इन गैंग्स के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए थे।

Also Read

धुरंधर का निर्देशन ‘उरी’ फेम आदित्य धर ने किया और फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर की हीरोइन के रूप में उनसे 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन दिखाई देंगी।

Top Stories
Related Post