सिंधिया के वैभव के और अतिथि सत्कार से गदगद हुए मेहमान
ग्वालियर। महाराज श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने ग्वालियर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास मेहमान रहे।
धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निज निवास जय विलास पेलेस महल पहुँचे। जहां उनका राजशाही अंदाज में अतिथि सत्कार किया गया।
उपराष्ट्रपति ने सिंधिया परिवार का मेहमान बन दोपहर का भोज किया। साथ ही उन्होंने महल की ऐतिहासिकता और भव्यता को देखा।
भोजन में उन्हें सादा नेपाली एवं मराठी भोज में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए, जिनमें नेपाली आलू, बड़ौदा पुलाव, सोल कड़ी, कुरकुरी भिंडी, लौकी कोफ़्ता कड़ी, श्रीखण्ड प्रमुख रहे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी अतिथियों को दरबार हाल में महल के इतिहास और निर्माण के विषय में बताया। इस दौरान दरबार हॉल की भव्यता और वैभव को देखकर उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दंग रह गए …सभी उसे अपलक निहारते रहे।
भेंटवार्ता के बाद महल की विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति ने मेसेज लिखकर की सिंधिया परिवार के समृद्ध इतिहास की तारीफ़ की और कहा “मुझे इस इतिहास के बारे में और ज़्यादा जानने, समझने की जिज्ञासा है।”
अंग्रेज़ी में लिखा यह मेसेजः
Witnessed enlightened eÛposure of our civilisational treasures- Each art work encapsulates deep commitment to our culture- This heritage gold mine that has inspiring historical perspective] reflects a directional approach we hope to emulate- I leave the plalace as more informed] urge to be informed-
Shri Jagdeep Dhankar
December 15] 2024
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।