डबरा हादसा: NH-44 पर भूसे से लदे ट्रक की टक्कर से पलटे वाहन, अवैध वसूली में लगे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

डबरा हादसा: NH-44 पर भूसे से लदे ट्रक की टक्कर से पलटे वाहन, अवैध वसूली में लगे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के डबरा में देर रात NH-44 पर बड़ा हादसा हो गया। भूसे से भरे दो वाहनों में पीछे से ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना शनिवार देर रात NH-44 पर सिमरिया टेकरी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, झांसी जिले के तालबेहट से दो वाहन — एक पिकअप और एक ट्रक — भूसा भरकर ग्वालियर की भूसा मंडी जा रहे थे। इसी दौरान सीटी थाना की FRV (112 डायल) पर तैनात पुलिसकर्मी अनूप मावई और यशवंत पारस ने दोनों वाहनों को रोक लिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कथित रूप से 100 रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे। उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भूसे से भरे खड़े पिकअप और ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद मचा हड़कंप 

भीषण टक्कर के कारण दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और उनमें भरा भूसा बिखर गया। हादसे में दोनों वाहन चालक — गोलू और राज्यपाल, निवासी तालबेहट (उत्तर प्रदेश) ,एक अन्य सवार व्यक्ति और FRV के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भूसे में दब जाने से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक का पैर फ्रैक्चर हुआ, जबकि दूसरे को सिर और कमर में गहरी चोटें आई हैं।

घायल पुलिसकर्मियों को पहुंचाया अस्पताल 

हादसे की सूचना मिलते ही NH एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डबरा सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को क्लियर कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Also Read

अवैध वसूली पर फिर उठे सवाल 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, FRV टीम द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों और ट्रक चालकों का कहना है कि रात के समय हाईवे पर अक्सर कुछ पुलिसकर्मी ट्रकों को रोककर छोटी रकम की वसूली करते हैं। इस हादसे ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन ने जांच के दिए आदेश

घटना के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों घायल पुलिसकर्मियों के बयान लिए जाएंगे और यह जांच की जाएगी कि क्या वास्तव में वे अवैध वसूली कर रहे थे। वहीं हादसे में शामिल ट्रक ड्राइवर की पहचान की जा रही है और उस पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की तैयारी है।

 

Top Stories
Related Post