😷 अब तक 11 की मौत 🚨
1047 सक्रिय मामले, केरल सबसे आगे
📍 नई दिल्ली, ब्यूरो।
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1047 तक पहुँच चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 430 केस केरल में दर्ज किए गए हैं।
🏥 राज्यवार स्थिति 👇
-
🌴 केरल – 430
-
🌇 महाराष्ट्र – 208
-
🕌 दिल्ली – 104
-
🏛️ गुजरात – 83
-
💻 कर्नाटक – 80 (जिसमें 73 केस अकेले बेंगलुरु से हैं)
🕯️ अब तक 11 लोगों की मौत, महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
देश में कोरोना से अब तक 11 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 9 मौतें पिछले एक हफ्ते में हुई हैं।
-
☠️ महाराष्ट्र में 5 लोगों की मौत हुई है
-
🙍♀️ ठाणे में सोमवार को एक महिला की जान गई
-
राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से भी मौतों की खबरें आई हैं
🧬 नए वैरिएंट्स पर नजर
ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि अब तक भारत में 4 नए वैरिएंट मिले हैं:
🔹 एलएफ.7
🔹 एक्स्एफजी (XFG)
🔹 जेएन.1 (JN.1)
🔹 एनबी.1.8.1 (NB.1.8.1)
🧪 पिछले एक हफ्ते में 787 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे साफ है कि खतरा पूरी तरह टला नहीं है।
🛡️ सावधानी ही सुरक्षा है!
👉 मास्क पहनें
👉 हाथों को बार-बार सैनिटाइज़ करें
👉 भीड़भाड़ से बचें
👉 हल्के लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवाएं