कलेक्टर ने वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर उपाध्याय को 11 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विक्रम और राजेश को भी किया गया पुरस्कृत
ग्वालियर। कैमरे से की गई एक परफेक्ट क्लिक आपको मान-सम्मान का हकदार बना सकती है। एक शानदार छवि यानी फोटो से शहर के जाने-माने वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर रवि उपाध्याय ने प्रथम स्थान पाकर 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार जीता। उनकी इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर रुचिका चैहान ने उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर के प्रेस फोटोग्राफरों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई थी।
जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में शहर के अनेक फोटोग्राफरों ने ग्वालियर जिले की ऐतिहासिक जल संरचनाओं, जल प्रपात, कुँए-बावड़ी व जलाशयों के एक से बढ़कर एक छायाचित्र प्रस्तुत किए थे। प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने कुल मिलाकर 73 फोटोग्राफ प्रस्तुत किए थे। निर्णायक समिति सदस्यों ने 73 फोटोग्राफ में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित सहित कुल 13 छायाचित्रों को पुरस्कार के लिए चुना गया।

दैनिक भास्कर के वरिष्ठ फोटोग्राफर विक्रम प्रजापति को द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्हें 7 हजार 500 रुपए व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। जबकि स्वदेश के राजेश जायसवाल को तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर चैहान ने प्रतियोगता में प्राप्त सभी छायाचित्रों की सराहना की और कहा कि सभी छायाचित्र जल सहेजने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें दीं।
इन्हें भी मिले पुरस्कार
राकेश वर्मा, संजय भटनागर, राजेश अवस्थी लावा, विशाल झा, आराध्य माहेश्वरी, रामप्रकाश बाथम, कृष्णराव भोंसले, हरीश पवार, भव्य वर्मा व जागृति ज्योति अवस्थी को भी पुरस्कृत किया गया।
PostedBy: विजय पाण्डेय