ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिहोली गांव में शनिवार को दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हो गया। यह झड़प बिजली ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने को लेकर हुई, जिसमें कुशवाह समाज और जाटव समाज आमने-सामने आ गए।
स्थानीय जानकारी के मुताबिक, कुशवाहा समाज के कुछ लोगों ने गांव के ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार जोड़ा था। इसी बात को लेकर जाटव समाज के लोगों ने आपत्ति जताई और कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ही पक्षों में लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही उटीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और मामला शांत करवाया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि हालात काबू में रहें।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गांव में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।