Sandhya Samachar

पंचकुला हरियाणा में होगा 5वां चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल

116 views

अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक और मनोज तिवारी ने लांच किया चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) 2024 का पोस्टर

ग्वालियर।डॉक्युमेंट्री और फिल्म मेकर्स की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए भारतीय चित्र साधना ने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) के 5वें संस्करण की तिथियों की घोषणा कर दी है। भारतीय चित्र साधना की ओर से गुरुवार को दिल्ली के कान्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई।
पत्रकार वार्ता में सिने जगत के जाने माने निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक, भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी उपस्थित थे। मंच पर भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष बी के कुठियाला और सचिव अतुल गंगवार भी उपस्थित रहे।
पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता, सांसद व गायक मनोज तिवारी ने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल को प्रतिभाओं को सृजन करने वाला मंच बताया और कहा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल बिलकुल हट कर है। वर्ष 2024 में 23, 24 व 25 फरवरी को हरियाणा के पंचकुला में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में भारतीय मूल्यों का मेला लगेगा जो सिनेमा के माध्यम से भारतीयता का संदेश देगा । श्री तिवारी ने फिल्म मेकर्स से अपील करते हुए कहा कि भारतीय चित्र साधना में जो भाग लेना चाहते है उनके लिए बड़ा अवसर है , और आने वाले समय में भारतीय चित्र साधना बड़े निर्माताओं का मंच होगा। चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल दर्शकों और निर्माताओं में विश्वास जगाएगा कि भारतीय मूल्यों का सिनेमा भी खूब ट्रेंड में चलता है और पसंद किया जाता है। पंचकुला में चित्र भारती के पटल पर फिल्म जगत की जागरूक हस्तियों को जमावड़ा होगा । प्रख्यात निर्माता निर्देशक श्री सतीश कौशिक ने कहा कि मैंने देश से लेकर विदेशों तक में बहुत फ़िल्म फेस्टिवल अटेंड किये हैं लेकिन भारतीय चित्र साधना एकदम अलग है, ये सिर्फ़ फेस्टिवल का मंच नहीं बल्कि चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल एक मक़सद के साथ चल रहा है। ये एक साधना के साथ फ़िल्म जगत के नव निर्माण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है । श्री कौशिक के अनुसार सिनेमा का पटल सिर्फ़ पैसा कमाने का औज़ार नहीं बल्कि चलचित्र के माध्यम से अपनी सभ्यता और संस्कृति को दिखाने व देश की परम्पराओं, इतिहास , और मूल्यों को बताने का अवसर है। आज पश्चिम के प्रभाव को स्क्रीन पर देख कर दर्शक थक चुके है । सिनेमा जगत में भारतीय मूल्यों के साथ बदलाव की जरूरत है। लेकिन रीजनल सिनेमा की पावर आज भी बहुत मजबूत है ।
सिनेमा के नए ट्रेंड की तरफ ध्यान खींचते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा को बनाने वाले और देखने वाले सिनेमा में क्या चाहते हैं , इसके लिए भी एक सिस्टम होना चाहिए लेकिन इसको लेकर कोई मापदंड नहीं है। चित्र भारती फिल्मोत्सव नई प्रतिभाओं को मौका देता है, साथ ही कुल 10 लाख तक का इनाम भी देता है जो नई प्रतिभाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
ये हैं विषय
महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुंबकम। बाल फिल्म के विषय हैं – पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा में नवाचार और नैतिक शिक्षा। फिल्मोत्सव में कुल 10 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
30 नवम्बर तक भेज सकते हैं प्रविष्टि
5वें फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रतिभागी 1 सितंबर से 30 नवंबर, 2023 तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। अधिक जानकारी चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (CBFF) की वेबसाइट www.chitrabharati.org पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष बीके कुठियाला ने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज़्यादा फ़िल्में बनाने, देखने और चर्चा करने वाला देश है । शुरुआती दौर में भारतीय फ़िल्मों में भारत और भारत के लोग दिखते थे । लेकिन धीरे धीरे फिल्मों से भारतीयता ख़त्म होती गई और एक विमर्श खड़ा किया। इसी चिंतन और मंथन के साथ भारतीय सिनेमा में भारत को वापस लाने के उदेश्य से भारतीय चित्र साधना का उदय 2014 में हुआ । इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल और अब चित्र भारतीय फ़िल्म फेस्टिवल का पाँचवा संस्करण है जो 2024 में पंचकुला में होगा। पिछले कुछ साल में हमने 15 वर्क शॉप करवाए । 30 लोगों को सेलेक्ट किया और भारतीय चित्र साधना की तरफ से 27 लोगों को फ़िल्म मेकिंग का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया । जो आने वाले समय में भारत की फ़िल्मों में भारत की मिट्टी की महक के साथ एक नयी और दमदार शुरुआत करने वाले हैं ।
भारतीय चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार ने कहा कि ये मंच नई प्रतिभाओं का मंच है। मंच को वे अपना घर मानें, जहां उनकी प्रतिभा को खुल कर दिखाने का अवसर मिलता है।
चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर ने बताया कि चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के चतुर्थ संस्करण (2022) का आयोजन झीलों के शहर कहे जाने वाले भोपाल में हुआ था। जिसमें विवेक अग्निहोत्री, अक्षय कुमार, अभिनव कश्यप, योगेश सोमन जैसे जाने माने चेहरे मंच पर नजर आए थे। फिल्म फेस्टिवल (2022) में 21 राज्यों से 15 अलग-अलग भाषाओं की कुल 712 फिल्में प्राप्त हुई थीं। चार अलग –अलग श्रेणियों में 24 फिल्मों को पुरस्कृत किया गया था और 120 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई थी।
चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल परिचय
चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल ने सिनेमा के क्षेत्र में एक नया आंदोलन शुरू किया है। नई प्रतिभा की खोज और क्रिएटीविटी के साथ-साथ भारतीय मूल्यों के समावेश के उद्देश्य से भारतीय चित्र साधना ने फिल्म सोसायटीज़ के माध्यम से सिनेमा पर चर्चा, फिल्म निर्माण कार्यशाला और फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत की है। पिछले सात वर्षों में चार फिल्मोत्सव के माध्यम से सिनेमा जगत में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। आज इस मंच से सिनेमा जगत की सभी जानी मानी हस्तियाँ जुड़ी हैं।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
88%
4.8km/h
100%
24°C
24°
24°
24°
Wed
23°
Thu
22°
Fri
21°
Sat
22°
Sun

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech