चीन ने हाल ही में अपनी परमाणु ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए DF-5B नामक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दुनिया के सामने पेश की है। यह मिसाइल 12,000 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है और कई परमाणु वारहेड्स (MIRVs) ले जा सकती है। प्रत्येक वारहेड की विस्फोटक क्षमता 3 से 4 मेगाटन बताई जा रही है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से लगभग 200 गुना ज्यादा विनाशकारी है।
DF-5B को अगर बीजिंग से लॉन्च किया जाए तो यह सिर्फ 30 मिनट में न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर को पूरी तरह धूल में मिला सकती है। यह मिसाइल भले ही तकनीकी रूप से नई न हो, लेकिन चीन के इस कदम को उसकी सैन्य शक्ति का एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है। DF-5B को पहली बार 2015 में देखा गया था, लेकिन अब इसका नया संस्करण चीन की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो अमेरिका और पश्चिमी देशों को सीधे चुनौती देने जैसा है।
मिलिट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, DF-5B में MIRV तकनीक का इस्तेमाल इसे और भी खतरनाक बनाता है, क्योंकि एक ही मिसाइल से कई टारगेट्स पर अलग-अलग वारहेड्स गिराए जा सकते हैं। इससे दुश्मन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देना आसान हो जाता है।
चीन की यह आक्रामक सैन्य रणनीति न केवल एशिया, बल्कि पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन गई है। अमेरिका समेत कई देश इस मिसाइल के प्रदर्शन को गंभीरता से ले रहे हैं और संभावित खतरे का आकलन कर रहे हैं। DF-5B मिसाइल वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकती है।