ग्वालियर व्यापार मेले में ‘बाल रेल’ दोबारा शुरू करने की मांग तेज, कैट ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

ग्वालियर व्यापार मेले में ‘बाल रेल’ दोबारा शुरू करने की मांग तेज, कैट ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थापित बाल रेल को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया है। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को लिखे पत्र में कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि कैलाशवासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर मेंले में रेल मण्डप प्रारंभ हुआ और बाल रेल मेले का आकर्षण बनी। गत 10 वर्षों से यह बाल रेल बंद है क्योंकि एक दुर्घटना के कारण रेल प्रशासन ने बाल रेल का संचालन बंद कर दिया।

कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द जैन, जिला संयोजक दिलीप पंजवानी, अध्यक्ष रवि गुप्ता, सुयुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, कोर सदस्य मुकेश गुप्ता ने कहा कि मेला आने वाले सैलानियों के लिए यह रोचक एवं मनोरंजन का केन्द्र रहा है। एक दुर्घटना का बहाना लेकर इसे बंद किया जाना उचित नहीं है।

ग्वालियर उद्योग और व्यापार के लिए कार्यरत अनेक व्यापारी और उद्योगपति चाहते है कि मेले का वैभव वापस लौटे अतः मेले में बाल रेल चालू की जाए कैट ने पत्र की प्रतियां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह को भी प्रेषित की है। कैट का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही झांसी में मंडल प्रबंधक रेल से मिलने भी जाएगा और सार्थक कार्रवाई का आग्रह भी करेगा।

Top Stories
Related Post