डबरा। डबरा तहसील की सीमा से लगे छीमक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब चिनोर निवासी सराफा व्यापारी राजेंद्र कुमार सोनी, संचालक चांदनी ज्वेलर्स, अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीनने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि यह वारदात छींमक-चिनोर मार्ग पर शेखूपुर तिराहा पेट्रोल पंप के पास हुई। फरियादी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही चिनोर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में राजेंद्र सोनी ने लूट की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, पुलिस जांच में बड़ा मोड़ सामने आया। जांच पाया गया कि राजेंद्र सोनी और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस के मुताबिक़, व्यापारी ने खुद को फंसाने से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि लूट जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।