पुलिस ने पकड़े गये गिरोह के सदस्य से एक ब्रेजा कार व कार के फर्जी दस्तावेज किये जब्त
ग्वालियर। यदि आपके पास कोई अपनी कार गिरवी रखने आए तो हो जाएं सावधान! क्योंकि हो सकता है कि उसका नंबर गलत हो या फिर फर्जी कागजात हों, और क्या पता कहीं आपने कार को गिरवी रख लिया तो पता चला कि रात को वही कार चोरी हो जाए। इस खबर के जरिए आप जानेंगे ऐसे शातिरों का कारनामा जो कार गिरवी रखकर उसे ही चुरा लेते थे।
पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है जो रुपयों की जरूरत बताकर कार गिरवी रखनें के बाद उसे चोरी कर ले जाता था। पकड़ मे ना आएं इसलिए गिरवी रखने से पहले वह कार की नंबर प्लेट बदलते थे और उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है, जबकि एक फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके।
देहात एएसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले सिद्धपुरा निवासी धर्मेन्द्र जाटव ने शिकायत की थी कि मालनपुर भिण्ड निवासी पुष्पेन्द्र जाटव 15 मई को उनके घर पर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें रुपयों की जरूरत है और वह इसके लिए अपनी ब्रेजा कार क्रमांक एमपी07 जेडसी 3726 को गिरवी रखना चाहते हैं। छह माह में रुपए देकर कार वापस ले लेंगे।
उनकी परेशानी को देखते हुए धर्मेन्द्र ने 3 लाख 90 हजार रुपए में कार गिरवी रखली और तहसील में उसकी लिखा-पढ़ी करवा ली थी।
आधी रात को हो गई चोरी : धर्मेंद्र लिखा-पढ़ी के बाद कार लेकर अपने घर पहुंचा। दरवाजे पर खड़ी कर खाना खा पीकर सोने चला गया। कार के पास उसके माता-पिता और छोटा भाई सो रहे थे। रात करीब दो बजे अचानक कार की लाइट जली तो उनकी नींद खुली। इसी बीच आरोपियों ने कार स्टार्ट की तो छोटा भाई कार के गेट से लटक गया, तो पता चला कि कार में जितेन्द्र और पुष्पेन्द्र हैं। उसने कार रोकने के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी और उसे पटककर चले गए।
जाचं में खुल गई पोल
जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो मामला अलग नजर आ रहा था। मामले की जांच एसडीओपी जितेन्द्र नगाईच, थाना प्रभारी भितरवार चंद्रशेखर सिंह को सौंपी। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी उसमें एक अलग ही कहानी आ गई। पुलिस ने मालनपुर दबिश देकर जितेन्द्र को दबोच लिया और उसके पास से ब्रेजा बरामद कर ली। एक साथी फरार है, पुलिस उसे दबोचने के हर संभव प्रयास कर रही है ताकि पता चल सके कि उन्होंने इस तरह कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।