Sandhya Samachar

युवा शक्ति में निवेश कर नई तकनीक को अपनाएंः सिंधिया

65 views

— कैट के संभागीय व्यापारी सम्मेलन में किया गया राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रवीण खंडेलवाल का नागरिक अभिनंदन
— वरिष्ठ व्यापारियों को ‘‘बिजनेस लीडर अवार्ड‘‘ एवं युवा उद्यमियों को ‘‘यंग एचीवर्स अवार्ड‘‘ से किया अलंकृत

ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यापारी वर्ग से तीन आह्वान करते हुए कहा है कि युवा शक्ति में अधिकाधिक निवेश किया जाए, प्रकृति की संरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने कारोबार को ग्रीन स्वरूप दें एवं खुद को नई तकनीक में ढालते हुए इसका सतर्कता से उपयोग करें।
उन्होंने यह बात शुक्रवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा मेला परिसर के संस्कृति बैंक्वट हॉल में आयोजित ग्वालियर-चंबल संभाग के व्यापारियों के महासम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि कही।
कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल का ग्वालियर चंबल अंचल के व्यापारीगण की ओर से व्यापार हितों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सतत संघर्ष के लिए भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि सिंधिया ने उनको सम्मानित किया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं खंडेलवाल ने ग्वालियर नगर के 4 व्यापारियों को ‘‘बिजनेस लीडर अवार्ड‘‘ एवं 5 युवा उद्यमियों को ‘‘यंग एचीवर्स अवार्ड‘‘ से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इनको मिला सम्मान
‘‘बिजनेस लीडर अवार्ड 2025‘‘ से अलंकृत होने वालों में उदय गुप्ता, कोलारस, सुनील जैन एवं डबरा के ज्वैलर्स सुजीत अग्रवाल शामिल थे। तो ‘‘यंग एचीवर्स अवार्ड‘‘ से अलंकृत हुए युवा व्यापारियों में जय निगोतिया, आयुष अग्रवाल एवं अंकुर चांडक शामिल रहे।
भारत बदल रहा है
सिंधिया ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत बदल चुका है, विश्व पटल पर नवसूर्य का उदय हुआ है। उपलब्धियों भरे नए सफर पर देश निकल चुका है। उन्होंने राष्ट्र के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक विकास में नौ करोड़ व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कैट द्वारा सांसद खंडेलवाल के नेतृत्व में किए गए प्रयासों को स्तुत्य बताते हुए कहा कि प्रवीण खंडेलवाल जैसे व्यक्तित्वों ने सही अर्थों में ग्वालियर के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की संकल्पना एवं कालजई स्वप्न को जमीन पर साकार किया है।
अपने भीतर का व्यापारी कायम रखें
सांसद खंडेलवाल ने कहा कि उनका संकल्प है कि वे भले ही सांसद बन जाएं अथवा कुछ और लेकिन अपने भीतर के व्यापारी को कभी मरने नहीं देंगे। वे देश के ऐसे एकमात्र सांसद हैं जो आज भी दिल्ली में पटरी पर बैठकर काम करते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में छोटे मझौले व्यापारियों के लिए शुरू की गई मुद्रा लोन, स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में अब बारह लाख तक की आमदनी को टैक्स फ्री कर दिया गया है, जाहिर है कि इसका लाभ छोटे व्यापारियों को होगा।
ग्वालियर को पुराना गौरव वापस दिलाना है…
विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि एक नवंबर 1956 की जब मप्र का गठन हुआ, उस वक्त ग्वालियर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर था जो राजधानी भी थी लेकिन बाद के वर्षों में विकास के मामले में ग्वालियर तेजी से पिछड़ता गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभावशाली नेतृत्व में ग्वालियर को वही पुराना सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए भागीरथी अभियान चलाया जा रहा है।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सम्मेलन के उद्देश्यों एवं कैट द्वारा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों व अभी तक की अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान अध्यक्ष विपिन आहूजा, राजस्थान के चेयरमेन सुरेश पाटौदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, विधायक मोहनसिंह राठौड़, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, गरिमा वैश्य, अशोक गोयल एवं राजकुमार कुकरेजा मंचासीन थे। सम्मेलन का संचालन प्रभात चौपड़ा एवं आभार प्रकट मुकेश जैन ने किया।
इनका रहा विशेष योगदान
सम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, कैट ग्वालियर के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रभात चौपड़ा, संयोजक नितिन अग्रवाल, डॉ वीके गंगवाल, दिलीप पंजवानी, हरिओम चौरसिया, आकाश जैन एवं नितिन गोयल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
68%
6.7km/h
100%
28°C
28°
28°
28°
Wed
23°
Thu
23°
Fri
22°
Sat
22°
Sun

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech