कैट की चाय पर चर्चा पर पुलिस अधीक्षक ने बताया अपना विजन और साथ में रहकर कुछ बेहतर करने का दिलाया भरोसा
ग्वालियर के हर थाने में सिम आधारित लैंडलाइन फोन लगाएगी कैट
ग्वालियर। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की ओर से होटल रॉयल इन में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ कैट के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों व कोर टीम सदस्यों ने शहर की कानून एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा की।

कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं जिला महामंत्री मनोज चौरसिया ने बताया कि शहर की सुदृढ. यातायात व्यवस्था सबसे बड़ी जरूरत है। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिए। कैट ने मांग की, कि बाजारों एवं कॉलोनियों में संबंधित थाने का टेलीफोन नंबर लिखा होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क किया जा सके। इसके लिए कैट हर थाने में सिम आधारित लैंडलाइन फोन लगवाएगा।
कैट के सेन्ट्रल जोन चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कैट थाना स्तरीय समिति की संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की जाए।
प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता ने मांग की कि फोर व्हीलर के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जाए और कैट इसके जागरूकता अभियान में पुलिस के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी के कहा कि दाल बाजार, इंदरगंज और कोतवाली दो थानों को सीमा में आता है, पूरे बाजार को इंदरगंज थाने की ही सीमा में लाया जाए।
उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन एवं संजय जैन ने कहा कि सराफा बाजार में सीसीटीवी कैमरे चालू नही है, इन्हें चालू कराया जाए।
कैट के सभी पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक चंदेल ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए व्यापारी वर्ग को भी आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा से जनहित और समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता देता रहा है। आज जिस तरह इंदौर का हर आम नागरिक स्वच्छता को लेकर जागरूक है, इसी प्रकार ग्वालियर की जनता को भी आत्म अनुशासन को अपनाना होगा।साथ ही उन्होंने इस परिचर्चा के लिए कैट की सराहना की|

इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, जिला महामंत्री मनोज चौरसिया, सेंट्रल जोन चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष पवन जैन (शिवपुरी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिकांत समाधिया, विवेक जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पंजवानी, गोपाल जायसवाल, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, जेसी गोयल, मयूर गर्ग, संयुक्त सचिव अमित अरोरा, तालिब खान, अजय चोपड़ा, डॉ प्रमोद पहाड़िया, प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता, गजेंद्र अरोरा, मनोज अग्रवाल, विवेक जैन, राजेंद्र मल्होत्रा, शरद मंगल, उदित चतुर्वेदी, संजय नीखरा, हरिओम चौरसिया, संजय जैन, सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक अग्रवाल, सुनील जैन, कपिल जैन, बबीता डाबर दिनेश चंद्र बंसल एवं हिमांशु अमरपुरी मौजूद थे।