Sandhya Samachar

ग्वालियर में बनेगा आदर्श ट्रांसपोर्ट नगर

116 views

निगम आयुक्त ने कैट की टीम से किया वादा, इंजीनियरों को कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

ग्वालियर। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की नवीन टीम ने मंगलवार को अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं महासचिव मनोज चौरसिया के नेतृत्व में निगम आयुक्त किशोर कन्याल को एक ज्ञापन सौंपकर ट्रांसपोट नगर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान निगमायुक्त ने टीम को भरोसा दिलाया कि जल्द की ग्वालियर में आदर्श ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने इंजीनियरों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
कैट की टीम सिटी सेंटर स्थित नगर निगम के मुख्यालय पहुंची। जहां टीम के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने निगम आयुक्त को ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड 64 की मूलभूत सुविधाओ को लेकर चर्चा की साथ ही उन्हें वहां की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। टीम ने यह भी बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का करीब पैंतीस वर्ष पुराना इंफ्रास्ट्रक्चर उचित व नियमित देखरेख के अभाव में तेजी से ध्वस्त हो रहा है। इस ओर तत्काल ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि ट्रांसपोर्ट कारोबारी, कर्मचारी यहाँ निर्विधन ढंग से अपना व्यवसाय कर सकें तथा स्थानीय निवासियों को भी असुविधा न हो।
टीम ने निगम आयुक्त को बताया कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित व्यावसायिक योजना के अंतर्गत तीन दशक पहले ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था जहाँ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से सम्बंधित ट्रांसपोर्टस एवं नयाबजार, लोहिया बाज़ार, दालबाज़ार, दौलतगंज एवं अन्य बाज़ारों से सम्बंधित छोटे-बड़े व्यवसायिओं के गोदाम स्थित है।
सुविधाओं का अभाव है बावजूद इसके निगम 2014-15 से नियमित संपतिकर वसूल रहा है। भवन निर्माण के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा संधारण शुल्क (मेंटिनेंस शुल्क), लीज़ रेंट, स्थानांतरण शुल्क, भवन निर्माण शुल्क, ऋण अन्नपत्ति शुल्क आदि कर के नाम पर हितग्राहियों से पैसे वसूल किए जाते है ओर जुर्माना लगाया जा रहा है। ऐसे में कारोबारियों को दोहरी मार पड़ने के बावजूद भी बुनियादी मूलभूत सुविधाओं से ट्रांसपोर्ट नगर वंचित है। लिहाजा शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जावे।
टीम की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर को बेहतर बनाने के लिए इंजीनियरों को निर्देश दिए साथ ही कैट टीम के साथ बैठक कर विधिवत कार्ययोजना बनाने की बात कही।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष दीपक पमनानी, सचिव मनोज चौरसिया, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, एवं अमित अरोरा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment

मौसम का मिज़ाज़

India, IN
overcast clouds
78%
3.3km/h
100%
26°C
26°
26°
25°
Tue
24°
Wed
22°
Thu
22°
Fri
22°
Sat

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

Contact Info

Address:

Sandhya Samachar, In front of Hotel Shelter, Padav, Gwalior. 474002

Email:

info@oldsamachar.nezovix.in

Contact Number:

+91 94251 11819

© Copyright 2023 :- Sandhya Samachar, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech