देवास (मध्य प्रदेश)। मेरठ की मशहूर नीले ड्रम मर्डर केस के बाद अब मध्य प्रदेश के देवास से भी ऐसी ही दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही दोस्त लक्षिता चौधरी की हत्या कर उसके शव को पानी से भरे नीले ड्रम में छुपा दिया। यह सनसनीखेज घटना देवास जिले की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी की है।
3 दिन से थी लापता, ड्रम से बरामद हुआ शव
जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर को लक्षिता घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि लक्षिता का परिचय मोनू उर्फ मनोज चौहान से था। आरोपी ने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन 1 अक्टूबर को खुद मैसेज कर लड़की की हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि शव उसके कमरे में है।
कमरे का ताला तोड़ा तो मिला खौफनाक मंजर
पुलिस जब वैशाली एवेन्यू स्थित किराये के मकान पहुंची और ताला तोड़ा तो अंदर बेडशीट से ढका शव मिला। शव सड़ चुका था और पास ही पानी से भरे नीले ड्रम में लड़की के हाथ-पैर बांधकर डालने के सबूत मिले। मृतका की पहचान 20 वर्षीय लक्षिता चौधरी के रूप में हुई, जो गरबा की ड्रेस पहने थी।
आरोपी ने खुद किया सरेंडर
हत्या के बाद आरोपी मोनू चौहान सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लक्षिता का दोस्त था, लेकिन उसे शक था कि वह किसी और से बात करती है। इसी बात से नाराज़ होकर उसने गुस्से में उसकी जान ले ली।
पिता का फूट पड़ा दर्द
मृतका के पिता किशोर चौधरी ने कहा— “सिरफिरे ने मेरी बेटी को बेवजह मौत के घाट उतार दिया। यह दोस्ती नहीं, हैवानियत है।”
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।