प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत श्री आनंदपुर धाम में प्रस्तावित दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को वहां की तैयारियों का जायज़ा लिया।

धाम पहुंचकर उन्होंने ट्रस्टी श्री सोनू महात्मा जी और श्री सोमनाथ महात्मा जी से मुलाकात कर आयोजन की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।
धार्मिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान की दिशा में अहम क़दम
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश के प्रशासनिक नेतृत्वकर्ता हैं, बल्कि वे भारत की सनातन परंपरा और अध्यात्म को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने का कार्य भी कर रहे हैं। श्री आनंदपुर धाम, जो वर्षों से निष्काम सेवा भाव से समर्पित साधकों का मार्गदर्शन करता आ रहा है, इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने जा रहा है।
देशभर से लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
यह आयोजन धार्मिक और आध्यात्मिक जागरण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। लाखों संगत, स्थानीय नागरिक और प्रदेश के कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री का आगमन इस पवित्र स्थल पर हो रहा है।
महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ
इस निरीक्षण दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष ऊषा अग्रवाल, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।