भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसून सत्र को लेकर जानकारी दी हैा उन्होंने कहा कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक विधानसभा सत्र चलेगा और इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी. तोमर ने कहा कि सत्ता और विपक्ष, दोनों मिलकर जनता से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि सभी की भागीदारी से सत्र बेहतर ढंग से चलेगा।
वहीं, मांडू में कांग्रेस विधायकों के ट्रेनिंग कैंप पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को पढ़ने-लिखने और विचार करने का पूरा हक है. ऐसे चिंतन और अध्ययन हमेशा करते रहना चाहिए।
भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम के सामने कांवड़ियों का चक्काजाम, इसलिए थे नाराज
नर्मदापुरम से भोपाल आ रहे कावड़ियों के साथ हादसा होने पर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने जमकर हंगामा हुआा। जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन ने कावड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. हादसे के विरोध में नाराज कावड़ियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गयाा।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभालते हुए कावड़ियों से बातचीत की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के भरोसा दिलाने के बाद कावड़ियों ने चक्काजाम समाप्त किया और अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गएा