जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर में होगा दो दिवसीय आयोजन, कुलगुरु हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
ग्वालियर। रग्बी फुटबाल एसोसिएशन ग्वालियर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयोजकत्व में दो दिवसीय ’अस्मिता रग्बी लीग’ का आयोजन दो दिसंबर से किया जाएगा। जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल परिसर में प्रातः 10 बजे लीग का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। कुलगुरु अविनाश तिवारी हरी झंडी दिखाकर विधिवत इसका आगाज करेंगे।

मध्य प्रदेश रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि ’सांई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ द्वारा संचालित भारत के 10 शहरों में इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ग्वालियर भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि लीग में कुल तीन श्रेणी सीनियर, जूनियर और सब जूनियर होंगी। इनमें सीनियर और जूनियर की 12-12 टीमें एवं सब जूनियर की 21 टीमें भाग ले रहीं हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सांई के तीन राष्ट्रीय पर्यवेक्षक आए हैं।
लीग में भाग लेने वाली तीन विजेता टीमों को 50 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे साथ ही रग्बी इंडिया की ओर से वॉलेंटियर किट का वितरण भी किया गया।
रग्बी लीग की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन की ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य भदौरिया, भूपेंद्रकांत भारतीय एव जीवाजी विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य एवं लीग संयोजक प्रदीप कुमार शर्मा रविवार की शाम को मैदान पर पहुंचकर लीग की तैयारियों का जायजा लिया।