एशिया कप में 22 पदक जीतकर स्थापित किया नया कीर्तिमान
ग्वालियर। एशिया कप में ग्वालियर के आर्म रेसलरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एक ही टूर्नामेंट में 22 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। देश में शहर का नाम रोशन करने वाले ऐसे पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बिरला नगर स्थित ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि ग्वालियर जोन के डीआईजी अमित सांघी थे। अध्यक्षता ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. केशव पाण्डेय ने की। जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद विशिष्ट अतिथि थे।

अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष डाॅ. पाण्डेय ने बताया कि पदक जीतने वाले सभी आर्म रेसलरों को वल्र्ड चैंपियन मनीष कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत से इन्हें प्रशिक्षित कर इस मुकाम तक पहुंचाया और इन सभी ने अपनी प्रतिभा से पदक जीतकर शहर का नाम रोशन कर ग्वालियर की अकेडमी का देश-दुनिया में परचम लहराया है।
कोच मनीष कुमार ने बताया कि विगत 19 से 26 अक्टूबर तक मुंबई में पिपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन के तत्वावधान में एशिया कप 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता अनुपम खैर थे। अध्यक्षता प्रोपंजा लीग की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने की। जबकि को-फाउंडर प्रवीण डबास ने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट में ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी बिरला नगर के आर्म रेसलरों ने देश में सर्वाधिक 22 पदक जीतकर कीर्तिमान रच दिया। कार्यक्रम के संचालक दीपक डामौर ने तथा आभार व्यक्त संस्था के सचिव डाॅ. आदित्य भदौरिया ने किया।
अतिथियों ने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव तारिख मोहम्मद, जिला सचिव डाॅ. आदित्य भदौरिया, उपाध्यक्ष डॉ. नितिन भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. विशाल यादव, हर्ष ओबेरॉय, कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, आशीष ओबेरॉय, राजीव राजावत, विशाल तोमर, दीपक जामौर(सब कोच) तथा अकादमी के संचालक अजय प्रजापति ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
इन्होंने जीते पदक
स्वर्ण पदक: भावना गोस्वामी 60 किलोग्राम, रजनी प्रजापति पेरा वूमेन 70 किलोग्राम
रजत पदक: निरंजन गुर्जर पेरामैन 65 किलोग्राम दिनेश सिंह पेरा यूथ 70 किलोग्राम, नवला पेरा वूमेन 65 किलोग्राम, अभिषेक मौर्य सब जूनियर 50 किलोग्राम, राजेंद्र माहौर पेरा 60 किलोग्राम, रामविलासी पेरा वूमेन 60 किलोग्राम, अखिलेश जाटव पेरा यूथ 65 किलोग्राम, राजेंद्र माहौर 55 किलोग्राम, उज्जवल अग्रवाल 110 किलोग्राम, कार्तिक गुर्जर सब जूनियर 50 किलोग्राम।
कांस्य पदक: कार्तिक गुर्जर सब जूनियर 50 किलोग्राम, सतीश बरेलिया 70 किलोग्राम, दीपक शर्मा, परमाल सिंह 80 किलोग्राम, कुनाल राणा सब जूनियर 55 किलोग्राम, प्रक्ष जादौन सीनियर मैन।
PostedBy: विजय पाण्डेय