जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया स्कूल की छुट्‌टी पर मचा बवाल — वक्फ बोर्ड ने बैकफुट पर आकर वापस लिया फैसला, जानिए पूरी कहान

Picture of By: Sandhya Samachar Team

By: Sandhya Samachar Team

Share

जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया स्कूल की छुट्‌टी पर मचा बवाल — वक्फ बोर्ड ने बैकफुट पर आकर वापस लिया फैसला, जानिए पूरी कहान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में छुट्‌टी को लेकर जारी किया गया आदेश अब विवादों में घिर गया। बढ़ते विरोध और विवाद को देखते हुए अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड ने अंततः यह आदेश वापस ले लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर ने कहा कि यदि छुट्टी बदलने के फैसले से अभिभावकों को असुविधा हो रही है, तो आदेश वापस लिया जाता है। अब पहले की तरह रविवार (Sunday) को ही स्कूल में छुट्टी रहेगी, जबकि शुक्रवार को नियमित कक्षाएं लगेंगी।

अध्यक्ष ने अपने बचाव में कहा कि शुक्रवार को विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रहती थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया था कि उस दिन अवकाश रखा जाए। लेकिन अब, विरोध और शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला रद्द कर दिया गया है।

जुमे की नमाज के कारण लिया गया था फैसला

अंजुमन इस्लामिया संस्था के प्रबंधक अन्नू अनवर ने बताया कि इस संस्था के शहर में छह स्कूल और एक कॉलेज संचालित हैं। उन्होंने बताया कि मालवीय चौक स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल को छोड़कर बाकी सभी संस्थानों में पहले से ही शुक्रवार की छुट्टी रहती है।

उन्होंने कहा — “इस स्कूल में करीब 700 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन जुमे के दिन केवल 10 से 20 छात्र ही उपस्थित रहते हैं। शिक्षकों और प्रिंसिपल ने मीटिंग में निर्णय लिया कि शुक्रवार को छुट्टी कर दी जाए ताकि छात्र नमाज के बाद आराम से पढ़ाई कर सकें।” हालांकि, यह फैसला सामने आते ही सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया।

Also Read

शिक्षा विभाग ने जताई नाराज़गी

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें स्कूल के आदेश की जानकारी मीडिया के जरिए मिली। उन्होंने कहा — “प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को ही साप्ताहिक अवकाश निर्धारित है। कोई भी स्कूल अपने स्तर पर अलग दिन छुट्टी तय नहीं कर सकता। यदि अंजुमन इस्लामिया स्कूल ने ऐसा निर्णय लिया है, तो यह नियमों के खिलाफ है।” शिक्षा विभाग ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि इस निर्णय का आधार क्या था।

बीजेपी ने बताया “तुगलकी फरमान”

मामला यहीं नहीं रुका। इस आदेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी मोर्चा खोल दिया। बीजेपी नेताओं ने स्कूल प्रबंधन के निर्णय को “तुगलकी फरमान” बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह फैसला शैक्षणिक अनुशासन और सरकारी नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा —“अब तक इस स्कूल में कभी रविवार को कक्षाएं नहीं लगीं, तो शुक्रवार की छुट्टी का औचित्य ही क्या है? यह आदेश छात्रों और अभिभावकों पर थोपने जैसा है।” बीजेपी के पदाधिकारियों ने जबलपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वक्फ बोर्ड ने लिया फैसला वापस

लगातार बढ़ते विवाद और अभिभावकों के विरोध को देखते हुए आखिरकार अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड को पीछे हटना पड़ा।अध्यक्ष अन्नू अनवर ने बयान जारी कर कहा —“हमारी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। यदि किसी को परेशानी हो रही है, तो आदेश वापस लिया जाता है। अब स्कूल में पहले की तरह रविवार को ही अवकाश रहेगा।”

 

Top Stories
Related Post