— अपमान का बदला लेने के लिए की अपने ही दोस्त की हत्या
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड के पास मिले शव की शिनाख्ती हो गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेद दिया है।
सीएसपी इन्दरगंज अशोक सिंह जादौन ने सोमवार को थाना पड़ाव ने पत्रकार-वार्ता में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक वाली पार्किंग के बाहर फुटपाथ पर खून से लथपथ युवक पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तब उस अज्ञात व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किए।

हत्या की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अति. पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल को पुलिस टीम बनाकर अंधेकत्ल के आरोपी की तलाश में लगा दिया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष भदौरिया ने अपनी टीम को विवेचना में लगा दिया। मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। इसी दौरान आगरा निवासी 25 वर्षीय शिवा भोटिया पुत्र लालाराम भोटिया पड़ाव थाने पहुंचा और उसने बताया कि उसके मोहल्ले का दीपक उर्फ ढावा भोटिया ने अपने इलाके में बताया है कि उसने सौरभ उर्फ चप्पा को ग्वालियर में सिर में सब्बल मारकर हत्या कर दी है। मुझे उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन 26-27 की रात मल्हपुरा थाना के स्टाफ ने पूछताछ की और एक मोबाल में फोटो दिखाया जो कि मेरे भाई सौरभ का था और बताया कि इसका शव ग्वालियर की पड़ाव पुलिस को मिला है। शिवा ने अपने मृतक भाई की शिनाख्त की।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचाना पर मंशापूर्ण मंदिर की पुराने पुल के पास से आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने दोस्त सौरभ उर्फ चप्पा की सिर में सब्बल मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी वरामद कर लिया।
ये रही हत्या की वजह
मृतक सौरभ उर्फ चप्पा एवं आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया दोनों दोस्त थे और ट्रेन में भिक्षा मांगा करते थे और दोनों सिलोचन का नशा करते थे। इसी दौरान मृतक ने आरोपी की कई बार मारपीट भी की थी। अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे सौरभ उर्फ चप्पा की मौके पर पड़े सब्बल को सिर में मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा, शैलेष परमार, रविन्द्र कंषाना, आरक्षक शिवकुमार यादव एवं वाहन चालक अनिल की सराहनीय भूमिका रही।PostedBy :
विजय पाण्डेय